top of page

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना संशोधित 2020 स्कीम



२0 मई २०२० को यूनियन कैबिनेट की मीटिंग में प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को तीन साल तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद तुरंत २६ मई २०२० को LIC ने संशोधित प्रधानमंत्री वय वंदना योजना लांच कर दी । यह योजना सीनियर सिटीजन के लिए बहुत अच्छी योजना है । इसमें ब्याज दर 7.4 % है ।



अब यह योजना ३१ मार्च २०२३ तक लागु रहेगी । इस योजना मुख्य रूप से सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर बनायीं गयी है । इसमें एक बार शुरू में जो ब्याज दर तय हो जाता है वो अगले १० साल तक नहीं बदलता है। इस योजना का मुख्य डिटेल्स है -

  • ६० साल या उससे अधिक उम्र वाले सीनियर सिटीजन के लिए ।

  • इस योजना में शामिल होते ही पेंशन मिलना शुरू हो जाता है ।

  • इसमें १० साल तक पेंशन मिलता है ।

  • इसमें १० साल बाद मूलधन वापस मिल जाता है।

  • इसमें पेंशन मासिक , तिमाही , छैमाही , वार्षिक लिया जा सकता है।

  • इसमें शामिल होने के लिए मेडिकल टेस्ट करवाने की ज़रुरत नहीं पड़ती है ।

  • इसमें ३ साल बाद लोन लिया जा सकता है ।

  • खुद के या पति / पत्नी की गंभीर बीमारी होने पर समय से पहले इस योजना से बाहर निकला जा सकता है ।


इसमें पेंशन पेमेंट - मासिक , तिमाही , छैमाही , वार्षिक है। न्यूनतम १००० रुपये मासिक पेंशन से लेके ९२५० रुपये मासिक पेंशन मिल सकता है । अलग अलग पेंशन के लिए अलग अलग राशि जमा करनी होगी । जैसे महीने का १००० रुपये पाने के लिए १६२१६२ रुपये जमा करना पड़ेगा।


प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में अधिकतम १५ लाख रुपये जमा कर सकते है। १५ लाख रुपये जमा करने पर हर महीने १० साल तक ९२५० मिलेंगे ।


यह स्कीम सीनियर सिटीजन के लिए बहुत अच्छी स्कीम है । इसमें ब्याज दर बदलते नहीं रहता है । अभी जब ब्याज दर लगातार काम होते जा रहे है यह स्कीम सीनियर सिटीजन को राहत देने का काम करेगा ।

18 views0 comments

Recent Posts

See All
bottom of page